Monday, January 12, 2009

अनैतिकता से कोई समझौता नहीं : आडवानी

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अनैतिकता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।आडवाणी आज यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे और अंतिम दिन पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी आंदोलन का एक हिस्सा है जिसके उत्पाद के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी, जोशी जी जैसे अनेक समर्पित व्यक्त्वि हमें सुलभ हुये हैं । हमें उनकी त्याग, तपस्या और बलिदान के अनुरूप अपने आप को ढालना है और देश को वैभव के परम शिखर पर पहुंचाने के लिये निश्याम समर्पित रहना है ।आडवाणी ने भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की प्रगति यात्रा का उल्लेख करते हुये बताया कि हमारा संगठन अन्य सभी राजनैतिक दलों से अलग है । पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में सामान्यतः जनसमर्थन के आधार पर सत्ता प्राप्त करने की होड़ लगी हुई है । विदेशों में भी यही उनका राजनैतिक शास्त्र है परंतु भाजपा का राजनैतिक शास्त्र राष्ट्रवाद के उपर आधारित है । हम राष्ट्रवाद के प्रमुख प्रबल प्रवर्तक के रूप में देशभक्ति की भावना को चरितार्थ करना चाहते हैं और देश को वैभव के परम शिखर पर पहुंचाने के लिये राष्ट्रवाद के संस्कार पैदा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी इसी मायने में एक आंदोलन है।पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नजदीकी रिश्तेदारों समेत उनके वफादारों का समर्थन भी शेखावत को है। राजस्थान में वसुंधरा विरोधी ज्यादातर नेताओं से शेखावत खुद बात कर चुके हैं

No comments: