Tuesday, January 13, 2009

नरेन्द्र मोदी ने लगाया मास्टर स्ट्रोक

मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरा मास्टर स्ट्रोक लगाया है। मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिंगुर में लग रही रतन टाटा की लखटकिया कार परियोजना को हथियाने में कामयाबी पाई थी। विरोध के चलते टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स इस परियोजना को सिंगुर से बाहर ले जाना चाहती थी। इसके लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड जैसे राज्य पलक-पांवड़े बिछाए हुए थे।निवेशक सम्मेलन 'वाइब्रैंट गुजरात' के समापन समारोह में मोदी ने कहा कि ग्लोबल मंदी के दौर में राज्य ने 8 हजार से ज्यादा एमओयू (सहमति पत्र) हासिल कर दुनिया को रास्ता दिखाया है। इन प्रस्तावों के जरिए करीब 25 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इस सम्मेलन में देश के दूसरे दौलतमंद अनिल अंबानी ने मोदी की प्रशंसा के गीत गाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।राज्य के उद्योग सचिव ने बताया कि अब तक कराए गए 4 निवेशक सम्मेलनों में क्रमशः14 अरब, 20, 152 तथा 241 अरब डालर के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। सरकार का दावा है कि वर्ष 2007 तक हुए एमओयू में से 61 फीसदी वास्तविक निवेश के रूप में तब्दील हुए हैं। रिजर्व बैंक के अगस्त,08 में जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात 22 फीसदी निवेश हासिल कर देश में पहले स्थान पर है।

No comments: