Saturday, January 31, 2009

प्रेम प्रसंग कांग्रेस के कल्चर में है कई दिग्गज नेताओं ने ऐसे कारनामें किए

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री की तरह कांग्रेस के ऐसे कई नेता है जिनकी कल्चर में इस तरह के प्रेम प्रसंग के मामले है।चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के लिए अचानक बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के यहां पहुंचे चौटाला ने बातचीत करते हुए हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद की प्रेम कहानी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह देश सेक्युलर देश है, जहां हर महजब के लोग निवास करते है एवं कोई चन्द्रमोहन, चांद मोहम्मद बन जाता है तो कोई चांद मोहम्मद चन्द्र मोहम्मद बन जाता है, लेकिन किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है।उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रेम प्रसंग कांग्रेस के कल्चर में है एवं अतीत में झाककर देखे तो यह स्पष्ट हो जाता है एवं कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने ऐसे कारनामें किए है लेकिन चांद मोहम्मद का यह दुर्भाग्य रहा कि उसका प्रेम प्रसंग पिक्चर में आ गया एवं बाकी सब पर्दे के पीछे रह गए।उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की चर्चा करने पर कहा कि देश के मतदाता इस इंतजार में है कि कब चुनाव कार्यक्रम घोषित हो एवं कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. ही पुनः सत्ता में आएगी। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के बड़े नेताओं के बीच जिस तरह खींचतान चल रही है, उससे एन.डी.ए. को भी नुकसान होने की संभावना तो नहीं है। इस पर चौटाला ने कहा कि सभी पार्टी में आंतरिक कलह एवं मतभेद चलते रहते है तथा बाद में शांत हो जाते है, हालांकि उन्होंने यह माना कि किसी भी कार्यकर्ता के पार्टी से चले जाने पर पार्टी को नुकसान तो होता है लेकिन नुकसान कवर हो जाता है। चौटाला ने कहा कि देश के मतदाताओं की एक ही सोच चल रही है कि चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाए। मेवाड़ भ्रमण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे सामान्य बताते हुए कहा कि आगामी चुनाव से इसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मेवाड़ काफी सुन्दर है।इससे पूर्व चौटाला जब अपने कुछ खास परिचितों के साथ दो टैक्सी कार से यहां पहुंचे तो दुर्ग भ्रमण के लिए आए पर्यटक चोटाला को बिना किसी तामझाम के इस सादगी के साथ देख कर चौंक पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री का दर्जा होने के बावजूद कोई भी वर्दीधारी उनके साथ नहीं था। दुर्ग भ्रमण के बाद चौटाला डबोक के लिए प्रस्थान कर गए।

No comments: