Tuesday, January 20, 2009

संप्रग की वैकल्पिक सरकार अभी भी बन सकती : मधु कोड़ा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए सोमवार को झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को दोषी ठहराते हुए कहा कि संप्रग की वैकल्पिक सरकार अभी भी बन सकती है।कोड़ा ने कहा कि तमाड़ विधानसभा उप चुनाव में हारने के बाद 12 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से हटने के समय से ही सोरेन से बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सोरेन को सामने आकर सहयोगी दलों से वैकल्पिक सरकार बनाने के बारे में बातचीत करनी चाहिए थी।उन्होंने कहा कि अभी भी सभी विकल्प खुले हैं, क्योंकि विधानसभा को भंग नहीं किया गया है। रेल मंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए कोड़ा ने कहा कि लालू राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं रखना चाहते बल्कि वह चाहते हैं कि वहां वैकल्पिक सरकार बने। कोड़ा ने कहा कि मौजूदा हालात के कारण सभी विकास कार्य रूक गए हैं और यदि सरकार जल्द से जल्द नहीं बनी तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे।

No comments: