Thursday, January 15, 2009

मायाबती के जन्मदिन पर जमा की दुगनी राशि

जबरन वसूली के विपक्ष के दावे को खोखला बताते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने गुरूवार को अपने 53वें जन्मदिन पर कहा कि कार्यकर्ताओं ने इस साल सहयोग के रूप में पिछले साल की अपेक्षा दुगुनी राशि जमा की है।पूरे विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि उनके जन्मदिन पर जबरन वसूली का विपक्ष के आरोप में कोई दम नहीं है। उनका जन्मदिन हर साल वित्तीय सहयोग के रूप में मनाया जाता है और यह साल भी कोई अपवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से मिली पिछले साल की अपेक्षा इस साल की दुगुनी राशि से वह खुश है और इसका इस्तेमाल लोकसभा के आगामी चुनाव में किया जाएगा। उनके जन्मदिन पर यहां बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी, बसपा के मंत्री और विधायक तथा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। मायावती का जन्मदिन इस साल अपेक्षाकृत फीका रहा और हर साल की तरह केक नहीं काटे गए और ना ही उन्होंने चमकते हीरों के जेवरात पहने थे, लेकिन वह अपनी पसंदीदा गुलाबी पोशाक पहने हुए थीं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सड़क, पुल निर्माण और बालिकाओं के लिए कुछ योजनाओं समेत 35 योजनाओं की घोषणा की।समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निचले दर्जे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ इन दलों का षड्यंत्र बेनकाब हो गया है और बसपा तेजी से आगे बढ़ रही है।

No comments: