Monday, January 19, 2009

गहलोत के सािन्नध्य में होगा मानगढ धाम पर विशेष आयोजन

वागड के जलियावाला बाग के नाम से पहचाने जाने वाले मानगढ धाम पर फरवरी माह के पहले सप्ताह में होने वाले दो दिवसीय विशाल धार्मिक कार्यक्रम में राज्य के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत सहित विख्यात संत, महंत एवं जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। महर्षि दयानंद सेवाश्रम रातीतलाई बांसवाड़ा के तत्वावधान में कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गठित श्री गोविंद गुरू जयंती समारोह आयोजन समिति की रविवार को आनन्दपुरी पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता प्रधान श्रीमती सुभद्रा गरासिया ने की। मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष एवं मानवाधिकार आयोग के प्रदेशाध्यक्ष खेमराज गरासिया थे। कार्यक्रम संयोजक जीववर्धन शात्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पंजाब में हुए जलियावाला बाग कांड को पूरे राष्ट्र में जाना जाता हैं जबकि मानगढ धाम पर सरकारी आंकडों के हिसाब से लगभग 1500 आदिवासियों के नरसंहार को राजस्थान में भी नहीं जाना जाता हैं। उन्होनें बताया कि प्रसिद्व स्वतंत्रता सैनानी और आदिवासी समाज सुधारक गोविंद गुरू की 150वीं जयंती एवं मानगढ क्रांति के सौ वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में 7 व 8 फरवरी को मानगढ बलिदान शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय आर्य समाज के प्रधान स्वामी अग्निवेश सहित कई संत हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में राज्य के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत सहित केबिनेट के कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि भी आ सकते हैं। इस दौरान 5 फरवरी से मानगढ धाम पर स्थानीय भजन मंडलियें द्वारा भजन गायन कार्यक्रम शुरू हो जाएगें। विशाल यज्ञ कार्यक्रम के अलावा श्री गोविंद गुरू की जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी होगा। कार्यक्रम को लेकर दयानंद सेवाश्रम से जुडे उनके शिष्य जिलेभर में प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार इस कार्यक्रम में लगभग 20,000 लोगों की सहभागिता रहेगी। बैठक में सोमेश्वर पटेल, मणिलाल, मगनलाल पारगी, सुखलाल निनामा, करमचंद पारगी, लालसिंह पटेल, रकमचंद चरपोटा, शंभुलाल कटारा, परथा दायमा, योगेंद्र आर्य, रामचंद्र रावत, जोरावर पारगी, मोहनलाल ताबियार, रामेश्वर दयाल आर्य, गणेशलाल डामोर, कमलकिशोर पारगी, ओम लोदावरा सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments: