Wednesday, January 14, 2009

लालू जापान से आपदा प्रबंधन का कोर्स करके आएंगे

रेलमंत्री लालू प्रसाद आपदा प्रबंधन यानी डिजास्टर मैनेजमेंट के गुर सीखने जापान पहुंच गए हैं। लालू की जापान यात्रा का एक मकसद मुंबई हमले जैसी घटनाओं में रेलवे की सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करना है।लालू 11 जनवरी को जापान के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को उन्होंने टोक्यो से क्योतो स्टेशन के बीच बुलेट ट्रेन का लुत्फ उठाया। यह ट्रेन 300 किलोमीटर रफ्तार से साढ़े पांच सौ किलोमीटर लंबे सफर को महज दो घंटे में पूरा करती है। क्योतो से लालू कोबे पहुंचे जहां उनकी मुलाकात कावासाकी मोटर की रेलवे रोलिंग स्टाक बनाने वाली कंपनी के प्रेसीडेंट मसाशी सेगावा से हुई।बुधवार को लालू कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज का कारखाना देखने गए। वापस टोक्यो लौटने पर उनकी मुलाकात जापान के विदेशमंत्री नाकासोने से हुई।पंद्रह को लालू जापानी रेलवे तंत्र के सुरक्षा इंतजामों को समझेंगे। टोक्यो मेट्रोपोलिटन बिल्डिंग की 45 वीं मंजिल पर स्थित साउथ विंग आब्जर्वेटरी में जापानी विशेषज्ञ लालू को डिसास्टर मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे।शाम को लालू का प्रोग्राम जापान के उद्योग-व्यापार मंत्री तोशिहिरो निकाई से मिलने का है। यह मुलाकात उद्योग-व्यापार मंत्रालय के भवन में होगी। यहां मुंबई-दादरी पश्चिमी फ्रेट कारीडोर के लिए 4,800 करोड़ रूपये के जापानी ऋण पर बातचीत होगी। मालगाड़ियों के लिए अलग से बनने वाली इस लाइन पर 24 हजार करोड़ रूपये के खर्च का अनुमान है। इसके बाद प्रिंस पार्क में जापान के परिवहन व पर्यटन मंत्री काजुयोशी कानेकोई के साथ लालू परस्पर रेल सहयोग पर चर्चा करेंगे। बैठक में भारत में बुलेट ट्रेन संचालन की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी।अगले दिन लालू सिंगापुर रवाना हो जाएंगे, जहां `ली कुआन यिव स्कूल आफ पब्लिक पालिसी' के छात्रों को संबोधित करने का उनका प्रोग्राम है। रविवार, 18 जनवरी को रेलमंत्री वापस दिल्ली के लिए कूच कर जाएंगे।

No comments: