Monday, January 26, 2009

जनजाति विकास के लिए आवंटित राशि का पूरा-पूरा उपयोग किया जाएगा : मालवीया

प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास, जन अभाव अभियोग निराकरण एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया ने कहा है कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित राशि का पूरा-पूरा उपयोग किया जाएगा और समान वितरण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति आधारभूत साधनसुविधाओं से विहीन न रहे। डूंगरपुर भी विकास प्रक्रिया में पीछे नहीं रहेगा। मालवीया रविवार को यहां वागड़ गांधी वाटिका सभागार में चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन और नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में चिकित्सकों और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा और हर हाल में डूंगरपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज और बांसवाड़ा में बिजलीघर स्थापित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख ताराचंद भगोरा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर डॉ. आरूषी ए.मलिक, डूंगरपुर विधायक लालशंकर घाटिया, चौरासी विधायक शंकरलाल अहारी, सागवाड़ा विधायक सुरेन्द्र बामणिया, आसपुर विधायक राईया मीणा और नगरपालिका अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी थे। समारोह को सभी विधायकें, नपाध्यक्ष सोलंकी ने भी संबोधित किया। आरंभ में अतिथियों के यहां पहुंचने पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश जैन, संरक्षक महेश के.गर्ग, मदन मित्तल, कोषाध्यक्ष डूंगरलाल पटेल, रोशन दोषी, गजेन्द्र, लक्ष्मीलाल काका ऋषभलाल दावड़ा सहित कई सदस्यों ने पुष्पहार पहना कर स्वागत किया। अतिथियों ने वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का संचालन पूरणमल दावड़ा ने किया, आभार प्रदर्शन उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार ने किया।

No comments: