Wednesday, January 7, 2009

अवैध हथियारों और मादक द्रव्यों की तस्करी आदि को रोकनासरकार की पहली प्राथमिकता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश से सटी लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ, अवैध हथियारों और मादक द्रव्यों की तस्करी आदि को रोकना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।प्रधानमंत्री द्वारा आंतरिक सुरक्षा पर बुलाये गये मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आए गहलोत ने आज को कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों के समक्ष यह बात कही।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा सीमा पार से घुसपैठ करने के साथ ही मादक द्रव्यों एवं अवैध हथियारों आदि की तस्करी को रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य पुलिस प्रशासन और सीमावर्ती जिलों के जिला प्रशासनों को इस बारे में विशेष हिदायत दी गई है और सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी और सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है।गहलोत ने बताया कि पाकिस्तान के साथ राजस्थान की 1040 किलोमीटर लम्बी सीमाएं हैं। जिनकी सुरक्षा करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और राजस्थान पुलिस बल के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा एवं चौकसी कर रहे है।गहलोत ने कहा कि मुम्बई विस्फोटों के बाद पैदा हुए हालातों को केन्द्र सरकार ने अच्छे ढंग से संभाला है। साथ ही प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सही समय पर मुख्यमंत्रियों की बैठक आयोजित कर आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है। इसके लिए राजस्थान सरकार भी पूरी तरह वचनबद्ध होकर काम कर रही है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार की पहल पर राष्ट्रीय अन्वेषण एजेन्सी का गठन हुआ है। निश्चित रूप से इस एजेन्सी की आंतकवाद को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भुमिका रहेगी ऐसा विश्वास है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें नये वर्ष की मुबारकबाद दी।राज्य विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करने के बाद गहलोत की श्रीमती सोनिया गांधी से यह पहली मुलाकात थी।गहलोत की बुधवार को केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती रेणुका चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मोतीलाल वोरा, श्रीमती मोहसिना किदवई, गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, सांसद श्रीमती प्रभा ठाकुर व जनार्दन त्रिवेदी आदि से भी मुलाकात हुई और उन्होंने नये वर्ष की बधाई का आपस में आदान प्रदान किया।

No comments: