Wednesday, January 7, 2009

राणे को पार्टी आलाकमान से माफी मांगे : देशमुख

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चय्वाण ने एक ओर जहां निलंबित कांग्रेसी नेता और पूर्व राजस्व मंत्री नारायण राणे को मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की है वहीं चय्वाण के पूर्ववर्ती विलासराव देशमुख का कहना है कि इससे पहले राणे को पार्टी आलाकमान से माफी मांगनी चाहिए।देशमुख ने कहा कि अगर राणे को हाल की कार्रवाइयों पर पछतावा है तो उन्हें पार्टी आलाकमान से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि पार्टी आला कमान उन्हें अपना व्यवहार सुधारने का एक मौका जरूर देगा।हालांकि देशमुख ने यह नहीं बताया कि राणे की हाल की कार्रवाई से उनका क्या तात्पर्य है लेकिन संभवत: वह पिछले माह मुख्यमंत्री पद नहीं दिये जाने के बाद राणे द्वारा पार्टी पर किये गये तीखे हमलों का जिक्र कर रहे थे। राणे ने कहा था कि वह पार्टी आलाकमान पर भरोसा नहीं करते क्योंकि पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के उस वायदे का पालन नहीं किया जिसे पार्टी ने 2005 में कांग्रेस में शामिल होते समय किया था।

No comments: