Thursday, January 29, 2009

जसोल में राजनीतिक हलचल बढ़ गई

भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी मुहिम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा में आये पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सहित कई दिग्गज नेताओं के राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता जसवंत सिंह के पैतृक गांव जसोल में दो फरवरी के प्रस्तावित आगमन की चर्चा से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है ।शेखावत और पंवार के अलावा भारतीय जनता पार्टी छोड़ चुके उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित अन्य कई नेताओं के रावली ढाणी में जुटने की चर्चा है । प्रस्तावित जमावड़े के मुख्य आयोजक जसवंत सिंह पिछले दो दिनों से जसोल में है ।हालांकि स्वयं जसवंत सिंह इस आयोजन की पुष्टि नहीं कर रहे है लेकिन उनके नजदीकी सूत्रों ने बताया कि जसोल गांव को सजाया संवारा जा रहा है । रावली ढाणी में जिस तरह की तैयारियां चल रही है उससे स्पष्ट है कि वहां कोई बड़ा आयोजन होने वाला है ।यह उल्लेखनीय है कि पिछले भाजपा शासन के दौरान करीब डेढ वर्ष पूर्व जसवंत सिंह ने जसोल में ``िरयाण'' का आयोजन किया था जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे से असंतुष्ट कई नेता एकत्रित हुये थे । अब राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के जमावड़े से राष्ट्रीय राजनीति में नये समीकरण बनने की अटकले लगाई जा रही है ।

No comments: