Tuesday, January 27, 2009

अड़तीस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी से छह वर्षों के लिये निष्कासित

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने विधानसभा चुनाव में अनुशासन हीनता करने वाले अड़तीस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी से छह वर्षों के लिये निष्कासित किया है । भारतीय जनता पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार जोधपुर में नारायणराम डाबडी एवं बिरमाराम बरेड तथा लक्ष्मणराम, बाड़मेर में पहाड़ सिंह, एवं प्राग सिंह, पाली में श्रीमती अम्बा देवी रावल, मदन राठौड़, जयंति लाल जैन तथा मांगीलाल जैन, नागौर में रपाराम मुरावतिया, गंगानगर में श्रीमती रीतू भाटी, जगतार सिंह, गुरूबल पाल सिंह, मनवीर सिंह तथा कुंदन लाल मिगलानी, हनुमानगढ़ में माणक धानका, केदार बियाणी, पूरण विश्नोई तथा बाबू लाल भारती, सवाई माधोपुर में हंसराज शर्मा, श्रीमती प्रेम देवी मीणा, दीनदयाल मीणा, हनुमान मंगल, रमेश गोयल, चंदन सिंह, शंकर लाल सैनी,भवानी सिंह मीणा, भगवती सिंह, कैलाश मीणा, दीनदयाल मथुरिया, राजेन्द्र नरका ÷ शिव राज मीणा तथा जगदीश मीणा, करौली में हरीसिंह बारोलिया, श्रीमती कमलेश डिकोलिया,बृजलाल डिकोलिया, हरीसिंह बैरवा तथा रामगोपाल मीणा को अनुशासनहीनता बरतने के कारण छह वर्ष के लिये भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है ।

No comments: