Tuesday, January 20, 2009

वसुंधरा और बैंसला भडकाने में लगे है : अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को फिर से भड़काने का षड्यंत्र रच रहे हैं।गहलोत सोमवार को यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और कर्नल बैंसला दोनों मिलकर प्रदेश में आरक्षण आंदोलन को फिर भड़काने का प्रयास कर रहे है क्योंकि भाजपा अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इनके किसी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी।मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर आए गहलोत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नल बैंसला दोनों मिलकर आरक्षण आंदोलन को हवा देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हेंने कहा कि गुर्जरों समेत अन्य समाज को अपना हक मांगने का अधिकार तो है लेकिन षड्यंत्र करने का नहीं।उन्होंने कहा कि तरह-तरह दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया है और उनकी प्राथमिकता संवेदनशील और पारदर्शी सरकार चलाने की है। गहलोत ने कहा कि वे अपने कर्तव्य को अच्छी तरह समझते हैं तथा उसका पालन करेंगे। गहलोत ने यह भी कहा कि वे किसी भी तरह की बदले की भावना में विश्वास नहीं रखते इसलिए कोई भी कार्रवाई बदले की भावना से नहीं की जाएगी।गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बड़ी मुश्किल से कानून व्यवस्था फिर से सुधरी है। अब फिर षड्यंत्र कर वातावरण बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार किसी भी कीमत पर इनके षड्यंत्र को विफल करेगी। उन्हेंने कहा कि कांग्रेस सरकार गुर्जर और मीणा समाज में फिर से भाईचारा और सद्भावना के लिए काम करेगी।शराब नीति की चर्चा करते हुए गहलोत ने कहा कि शराब नीति में अवैध शराब को रोकने के साथ धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास खोली गई दुकानों को बंद कराने का प्रावधान किया जाएगा। जयपुर शहर में 156 ऐसी दुकानें है जो आबकारी नीति के विरुद्ध खोली गई है। उन्होंने बताया कि शराब की दुकानों पर विग्यापन की रोक लगाई जाएगी। अब इन दुकानों पर सिर्फ शराब की दुकान का ही नाम रहेगा।दुकानों के समय में परिवर्तन के निर्णय की चर्चा करते हुए गहलोत ने कहा कि शराब की दुकान बंद करने का समय घटाने का चौतरफा स्वागत हुआ है तथा लोग शराब संस्कृति के खिलाफ एकजुट हो रहे है1 उन्होंने बताया कि अवैध शराब से भी काफी नुकसान हो रहा है तथा पिछले दिनों शाहपुरा की शराब दुखान्तिका की जांच की जा रही है।

No comments: