Monday, January 12, 2009

भैरोसिंह शेखावत के समर्थन में आई राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा के चुनावी समर में उतरने की पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की घोषणा का सोमवार को खुलकर समर्थन किया।एनसीपी के महासचिव एवं प्रवक्ता डी पी त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी राजनीतिक दलों को शेखावत की इस घोषणा क ा स्वागत करना चाहिए। यह पहला मौका है जब किसी राजनीतिक दल ने शेखावत की इस घोषणा का स्वागत किया है।त्रिपाठी ने कहा कि शेखावत ने उपराष्ट्रपति बनने से पहले ही भाजपा से त्यागपत्र दे दिया था और इस समय वह किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। देश के राजनीतिक पटल पर शेखावत एक कद्दावर और सम्मानित नेता हैं। सभी दलों को लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी घोषणा का स्वागत करना चाहिए।एक सवाल के जवाब में त्रिपाठी ने कहा कि शेखावत के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एनसीपी अपने स्तर पर भी विचार कर सकती है। उनकी पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है, जबकि केंद्र में भी वह सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का अहम हिस्सा है।दूसरी तरफ राजग के कार्यवाहक संयोजक शरद यादव ने भाजपा और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत विवाद से अपना पल्ला झाड़ लिया है। यादव से जब आज पूछा गया कि शेखावत की उम्मीदवारी पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि इससे राजग का कोई लेना देना नहीं। यह तो भाजपा का मामला है। यह क हे जाने पर कि शेखावत और लालकृष्ण आडवाणी राजग के दो आदमी प्रधानमंत्री पद के कैसे उम्मीदवार हो सकते हैं। यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर आज नहीं बाद में बात करेंगे।

No comments: