Saturday, January 24, 2009

सरकार में नेतृत्व परिवर्तन से इनकार

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बीमारी के बाद उपजे सवालों को स्पष्ट करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की बात से इनकार किया। कांग्रेस ने कहा कि यह सवाल अप्रासंगिक है।पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने संवाददाताओं से कहा कि दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते और संविधान के अनुसार सिर्फ एक प्रधानमंत्री हो सकता है। उनसे जब पूछा गया कि क्या पार्टी नेतृत्व परिवर्तन के बारे में विचार कर रही है खासकर जब देश में चुनाव की स्थिति है तो उन्होंने कहा कि यह सवाल पूरी तरह अप्रासंगिक है।यह पूछने पर कि विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी को क्यों नहीं कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया तो मोइली ने कहा कि दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते और परंपरा के अनुसार जब प्रधानमंत्री विदेश में या अन्यत्र होते हैं तो कुछ कार्यों का निष्पादन वरिष्ठतम मंत्री करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता इसलिए इस बार जो किया गया है वह असामान्य नहीं है।हृदय का आपरेशन होने के बाद मनमोहन के दो हफ्ते में काम पर लौटने का विश्वास व्यक्त करते हुए मोइली ने कहा कि नया नेता नियुक्त करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि दो हफ्ते में वह अधिक ऊर्जा के साथ काम पर लौटेंगे।

No comments: