Thursday, January 15, 2009

प्रधानमंत्री के लिए नरेन्द्र मोदी आदर्श पात्र

नरेंद्र मोदी ने गुजरात दिवस के मौके पर बड़े उद्योगपतियों द्वारा अपने आपको प्रधानमंत्री बनाए जाने वाले बयान पर पूछने पर भी पार्टी के नेताओं से इस बारे में कोई बात करने से इंकार कर दिया है।पार्टी के महासचिव और मोदी के दोस्त अरूण जेटली ने अनिल अंबानी और सुनील भारती मित्तल के उन साफ बयानों के बाद मोदी से बात की थी जिनमें कहा गया था कि मोदी ने गुजरात पर बहुत शानदार छाप छोड़ी है और वे प्रधानमंत्री बनने के लिए आदर्श पात्र है। भैरो सिंह शेखावत वाला मामला तो बाद में सामने आया लेकिन नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच देश के सर्वोच्च पद के लिए प्रतियोगिता चलती ही जा रही थी। बहुत सारे लोगों का मानना था कि भाजपा को मोदी का करिश्मा ही चुनाव जीता सकता है।भारत के उद्योगपति चुनाव तो नहीं जिताते मगर यह जरूर है कि उनका समर्थन देश में किसी भी नेता के पक्ष में माहौल जरूर बनाता है। इस मामले में आडवाणी का मोदी के सामने टिकना असंभव लग रहा है। नरेंद्र मोदी ने गुजरात में दंगे और सांप्रदायिक हिंसा से मिले कलंकों को विकास के मॉडल के आधार पर धो दिया है और इसका इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि मोदी को भावी प्रधानमंत्री करार देने वाले अनिल अंबानी अमर सिंह के दोस्त और समाजवादी पार्टी के सांसद भी रह चुके है।वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान कारपोरेट प्रमुखों ने मोदी की तारीफों की झड़ी लगाते हुए उन्हें राष्ट्र के नेतृत्व की सभी क्षमताओं से संपन्न करार दिया। हालांकि उद्योगपतियों द्वारा मोदी को इस तरह प्रोजेक्ट किया जाना भाजपा की मुश्किलें बड़ा रहा हैं। खासकर तब जब भाजपाई, आडवाणी के पीएम इन वेटिंग की कुर्सी को शेखावत से मिल रही चुनौतियों से बचाने में जुटे हैं।सम्मेलन में अनिल अंबानी ने कहा कि नरेंद्र भाई ने गुजरात के लिए बहुत कुछ किया है और वह देश को नेतृत्व प्रदान करने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जैसे नेता के दम पर गुजरात ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। अब वह सोचते हैं कि अगर वह देश का नेतृत्व संभालने वाले अगले नेता बनें तो भला क्या होगा। अनिल ने साफ कह दिया कि मोदी सरीखा शख्स ही देश का अगला नेता होना चाहिए।अपने पिता दिवंगत धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए अनिल ने कहा कि कि वह हमेशा मोदी को लंबी रेस का घोड़ा कहा करते थे। सुनील भारती मित्तल ने भी मोदी के व्यक्तित्व और उनकी नेतृत्व क्षमता की भरपूर तारीफ करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री मोदी को सीईओ कहा जाने लगा है लेकिन वह सीईओ नहीं है क्योंकि वह किसी क्षेत्र की कोई कंपनी नहीं चला रहे बल्कि एक पूरा राज्य चला रहे हैं और पूरा देश चलाने में भी समर्थ हैं।इस नए सूरतेहाल में भाजपा को यह कहना पड़ रहा है कि एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ही हैं अन्य कोई नहीं। भाजपा के कई दिग्गज नेता मोदी को मिल रही इस तरजीह से खुश नहीं हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि महासचिव अरूण जेटली को इस मुद्दे पर मोदी से बात करने के लिए कहा गया है।भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि नरेंद्र मोदी की जो तारीफ हो रही है उस पर पार्टी को गर्व है। रही बात पीएम प्रत्याशी की तो भाजपा ही नहीं एनडीए ने भी आडवाणी के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अरूण शौरी और यशवंत सिन्हा ने मोदी को भविष्य का प्रधानमंत्री बताया था, वह भी आडवाणी की उपस्थिति में।

No comments: