Tuesday, January 27, 2009

राजस्थान में एक सेटेलाईट रिजनल चैनल

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में क्षेत्रीय चैनल प्रारंभ करने पर विचार किया जाएगा तथा जल्द ही इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा ।शर्मा ने यह जानकारी आज यहां दूरदर्शन के स्वचालित समाचार केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को दी । उन्होंने कहा कि देश में 11 स्थानों पर स्वचालित केन्द्र स्थापित करने की योजना है । जयपुर में यह सेंटर पांचवा है तथा अगला भोपाल में स्थापित किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में दूरदर्शन और आकाशवाणी का विशेष महत्व है तथा इसे ध्यान में रखते हुए संचार के साधनों को और आधुनिक बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में स्थित जयपुर दूरदर्शन केन्द्र को और अधिक संसाधन उपलब्ध करवाएं जायेंगे तथा 24 घंटे का ``डीडी अरावली'' क्षेत्रीय चैनल प्रारंभ करने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिकारियों की एक बैठक दिल्ली में बुलाई गई है जिसमें शीघ निर्णय लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि संचार के साधनों को और आधुनिक बनाने की मांग उनसे की गई है । जिस पर शीघ निर्णय लेंगे ।इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री आनंद शर्मा से अनुरोध किया है कि राजस्थान में एक सेटेलाईट रिजनल चैनल स्थापित किया जाये।जयपुर दौरे पर आये सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने आज शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-भाग की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य में सिर्फ एक ही केन्द्र जयपुर में स्थापित है। प्रदेश का एक बड़ा भू-भाग पड़ेसी देश पाकिस्तान सीमा से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने शर्मा से अनुरोध किया है कि ब्राडकास्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को सीमाई क्षेत्रों में और मजबूत किया जाये।

No comments: