Thursday, January 1, 2009

राजस्थान विधानसभा 197 सदस्यों को शपथ

तेरहवीं राजस्थान विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन आज 197 सदस्यों को शपथ दिलाई गई।दो सौ सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के ओम बिड़ला तथा कांग्रेस के गंगाजल सदन में अनुपस्थित होने के कारण शपथ नहीं ले सके। राज्यपाल एस के सिंह ने गत 25 दिसबंर को सदन के वरिष्ठतम सदस्य देवी सिंह भाटी को राजभवन में शपथ दिलाई थी।प्रोटेम स्पीकर के रूप में देवीसिंह भाटी के समक्ष सदस्यों ने एक-एक कर शपथ ली । सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली । श्रीमती बीना काक ने सत्य निष्ठा और मंत्रिपरिषद के अधिकांश सदस्यों ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली।मंत्रिपरिषद के बाद सुंदरलाल, भगराज चौधरी और फतहसिंह ने सभापति पैनल के सदस्य के नाते शपथ ली । बाद में वर्णक्रम के अनुसार सदस्यों ने हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। सबसे आखिर में बाडी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये गिर्राज सिंह ने शपथ ली। शपथ लेकर सदस्यों ने प्रोटेम स्पीकर देवीसिंह भाटी का अभिवादन किया और नियमावली रजिस्टर में हस्ताक्षर किए ।भाटी ने राज्यमंत्री श्रीमती गोलमा और बगरू से निर्वाचित श्रीमती गंगादेवी की शपथ के समय शपथ पत्र का वाचन किया जिसे दोनों ने दोहराया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा विधायक दल की नेता श्रीमती वसुंधरा राजे की शपथ पर सदस्यों ने मेजें थप थपाकर स्वागत किया। शपथ समाप्ति के बाद प्रोटेम स्पीकर ने अपरान्ह 2.21 बजे सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।निर्वाचित विधायकों की शपथ के लिए एक और दो जनवरी का दिन निर्धारित किया गया था लेकिन निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने का काम आज ही पूरा हो गया।

No comments: