Thursday, January 1, 2009

राजस्थान विधानसभा में सदस्यों की नजर रही गोलमा देवी पर

तेरहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू होने से पहले निर्वाचित विधायकों ने एक दूसरे को चुनाव जीतने और नववर्ष की बधाई दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके मंत्रिमंडल के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित अन्य निर्वाचित विधायकों ने एक दूसरे को बधाई दी।खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री गोलमा देवी सबसे आकर्षण का केन्द्र थी। गोलमा देवी अपने पति पूर्व मंत्री और अब निर्दलीय विधायक के रूप में निर्वाचित डा. किरोड़ी लाल मीणा के साथ विधान सभा पहुंची। गोलमा देवी ने इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मियों के आग्रह पर जैसे ही अपने पति किरोड़ी लाल मीणा का हाथ पकड़ा, ढेरों फ्लैश लाइट एक साथ चमक उठीं। गोलमा देवी और डा. मीणा ने विधानसभा के मुख्य भवन की सीढ़ियों पर हाथ पक़ड़े हुये मुख्य सदन में प्रवेश किया।अस्थाई अध्यक्ष देवी सिंह भाटी ने आसन पर आते ही सभी का हाथ जोड़कर अभिनन्दन किया और विधायक बनने तथा नववर्ष की बधाई दी। विधायकों ने भी भाटी को अस्थाई अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।राज्य मंत्री गोलमा देवी के अपने पति डा, किरोडी लाल मीणा के साथ सदन में पहुंचते ही निर्वाचित विधायकों ने उनके पास पहुंचकर बधाई दी। विधानसभा सचिव ने शपथ लेने के लिए जैसे ही गोलमा देवी का नाम पुकारा, वह पारम्परिक ठेठ ग्रामीण पहनावे में पीली लूंगडी पहने हुये धीरे-धीरे शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंची। अस्थाई अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने उन्हें शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित विधायक अपने क्षेत्रीय पारम्परिक पहनावे में सदन में पहुंचे। कांग्रेस की गंगादेवी गरासिया अपने आदिवासी पहनावे के कारण सबसे अलग नजर आ रही थीं।

1 comment:

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " said...

डर लगता है सच कहें, बिगङ ना जाये बात.
दल-दल में है गोलमा, पवित्र नारी जात.
पवित्र नारी-जात, यह सिस्टम भ्रष्ट करेगा.
भारत के बचने के रास्ते बन्द करेगा.
कह साधक कवि, दुष्ट-तन्त्र से डर लगता है.
बिगङ ना जाये बात, सच कहें डर लगता है.