Tuesday, October 6, 2009

टोडाभीम व सलूम्बर में उपचुनाव 7 नवम्बर को

टोडाभीम तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव 7 नवम्बर को कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार को इन दोनों सीटों का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.सी. गुप्ता ने बताया कि चुनाव वाली दोनों विधानसभा सीटों के जिलों करौली तथा उदयपुर में सोमवार से ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना 14 अक्टूबर को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे। नामांकन पत्र 21 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।
22 को पर्चो की छानबीन होगी और 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 7 नवम्बर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवम्बर को कराई जाएगी। वोट इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के जरिए डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव में टोडाभीम विधायक डा. किरोडी लाल मीणा ने दौसा और सलूम्बर विधायक रघुवीर मीणा ने उदयपुर से सांसद निर्वाचित होने पर विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। तब से ये सीटें खाली चल रही हैं।

No comments: