Monday, October 26, 2009

सोने से तौबा की MNS विधायक ने

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नवनिर्वाचित विधायक रमेश वानजले अब सवा दो किलो सोना पहने हुए नहीं दिखाई देंगे। हमेशा सोने के भारी-भरकम जेवरों से लदे रहने वाले रमेश का यह रूप पार्टी प्रमुख राज ठाकरे को नहीं सुहाया। राज ने रमेश को बुलाकर हिदायत दी, उसी के बाद रमेश ने अब इतना गोल्ड पहनने से तौबा कर ली। एमएनएस के टिकट पर पुणे जिले की खडकवासला सीट से चुनाव जीते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी सोने से लदे रहने के कारण वह मीडिया में काफी मशहूर रहे। 44 साल के रमेश गले में 750-750 ग्राम के दो सोने के बैंड और सीधे हाथ में आधा किलोग्राम का एक ब्रेसलेट पहनते थे। इसके अलावा, हाथ में 250 ग्राम सोने की अंगूठियां भी पहनते नजर आते हैं। अपने इस रईसी शौक पर रमेश कहते हैं कि मैं टैक्स भरता हूं और मैंने अपनी प्रॉपर्टी कभी नहीं छिपाई। मैंने चुनावी हलफनामे में अपने पास मौजूद पूरे गोल्ड का भी ब्यौरा दिया है। उन्होंने अपने नाम पर 25 लाख रुपये और पत्नी के नाम पर 8 लाख रुपये का सोना होने की घोषणा की है। हालांकि काउंटिंग के एक दिन बाद राज ठाकरे से मुलाकात के बाद रमेश ने माना कि हो सकता है कि इतना सोना पहनना पार्टी की इमिज के लिए अच्छा न हो, शायद इसीलिए पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने मुझसे इतना सोना न पहनने को कहा है।

No comments: