Monday, October 26, 2009

हवाई फायर करने के आरोप में गिरफ्तार सुरक्षाकर्मि

कोटपूतली। बेगूं (चित्तौडगढ) के विधायक राजेन्द्र विधुडी के दो सुरक्षा कर्मियों को पुलिस ने रविवार को जयपुर- दिल्ली राजमार्ग पर ग्राामीणों पर हवाई फायर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों कार से दिल्ली जा रहे थे। विधायक उस समय कार में नहीं थे। पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) बिपिन कुमार पाण्डे ने बताया कि विधुडी के निजी गनमैन संजय जाट व सरकारी गनमैन ग्यारसीलाल निजी कार से जयपुर से दिल्ली जा रहे थे।
गोरधनपुरा में दोपहर करीब साढे तीन बजे साइड लेने के मामले दोनों ने कार चालक की धुनाई कर दी। इसी बीच वहां बडी संख्या में लोग चालक के बचाव में आ गए और गनमैनों से उलझ पडे। मामला बिगडता देख संजय ने हवाई फायर कर दिया और फिर दोनों भाग छूटे।
ग्रामीण दौडे तो खेतों में भागे ग्रामीण पकडने दौडे, लेकिन वह खेतों में भाग गए। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उनको पकड लिया। भाग-दौड में गनमैन की रिवाल्वर गिर गई, जिसे पुलिस ने तलाश करके जब्त कर लिया। ग्रामीणों की ओर से गनमैन व गनमैन की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं।


No comments: