Friday, October 30, 2009

आडवाणी, राजनाथ ने दी एकजुट रहने की सलाह

पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रदेश के भाजपा नेताओं को आपसी मतभेद भुलाकर दो विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उप चुनाव एवं अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटने के लिए कहा है। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निकट सहयोगी रहे शिवकुमार पारीक की पौत्री के विवाह समारोह में शामिल होने आए दोनों नेताओं ने अकेले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी से अकेले में बात की। राजनाथ,आड़वाणी ने अन्य नेताओं से भी आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को सक्रिय रखने में जुटने के लिए कहा। राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफे के मामले को लेकर वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह के बीच पैदा हुए मतभेद आज भी साफ नजर आए। वसुंधरा राजे सांगानेर हवाई अड्डे पर आडवाणी और राजनाथ सिंह की अगुवाई करने तो पहुंची, लेकिन एक वहीं से सीधी अपने निवास पर चली गई। जबकि अन्य नेता दोनों नेताओं के साथ खासाकोठी होटल तक गए जहां वे ठहरे थे। राजनाथ सिंह और वसुंधरा के बीच केवल औपचारिक अभिवादन ही हुआ दोनों के बीच संवाद नहीं हुआ। वहीं वसुंधरा ने आडवाणी से अभिवादन के बाद धीरे कुछ कहा थी जो सुनाई नहीं दिया जा सका। राजनाथ और वसुंधरा के बीच दूरी आज साफ नजर आ रही थी।
विवाह समारोह में भी दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई। जबकि आडवाणी और अन्य नेताओं के साथ वसुंधरा ने घुल-मिलकर बात की। आडवाणी और राजनाथ ने विवाह समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत से चर्चा की। आडवाणी,राजनाथ के साथ विजय गोयल,लालजी टण्डन और श्याम जाजू भी आए। हवाई अड्डे एवं खासाकोठी होटल में राज्य के कई नेताओं ने दोनों नेताओं की अगुवाई की। सभी नेता विवाह के बाद रात को दिल्ली लौट गए।

No comments: