Wednesday, October 14, 2009

सरकार को एक माह का अल्टीमेटम

जयपुर। गुर्जर नेता रामवीर सिंह विधूडी ने राज्य सरकार से गुर्जर समाज सहित एसबीसी वर्ग में शामिल जातियों को ओबीसी आरक्षण में से पांच फीसदी हिस्सा देने की मांग की है। साथ ही, अल्टीमेटम दिया कि एक माह में मांग पूरी नहीं की गई तो गुर्जर समाज फिर आंदोलन करेगा। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि आंदोलन के तहत सचिवालय पर धरना दिया जाएगा और दिल्ली तक पैदल कूच किया जाएगा।
इसमें देशभर के गुर्जर नेता भाग लेंगे। दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, एसबीसी को ओबीसी में से पांच फीसदी दिया जाए या गुर्जर समाज को जनजाति आरक्षण की केन्द्र सरकार को सिफारिश हो। उन्होंने कर्नल किरोडी सिंह बैंसला पर अपने स्वार्थ के लिए गुर्जर समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया। विधूडी ने कहा कि एसबीसी को अलग से पांच फीसदी आरक्षण देते समय कुल आरक्षण 50 फीसदी से अधिक होने पर अदालती अडचन का पहले से ही अंदेशा था। इसीलिए वे समझौता वार्ता बीच में ही छोडकर चले गए थे।

No comments: