Thursday, October 22, 2009

वसुंधरा के बागी तेवर

विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन की मार झेल रही बीजेपी के लिए वसुंधरा राजे ने एक और परेशानी खड़ी कर दी है। वसुंधरा ने अपने बागी तेवर जारी रखते हुए पार्टी नेता सुषमा स्वराज से बात नहीं की। पार्टी ने वसुंधरा से बात करने का जिम्मा सुषमा को सौंपा है। राजे का यहां सुषमा स्वराज से मुलाकात का कार्यक्रम था। लेकिन उन्होंने सुषमा से बात नहीं करके पार्टी को अपने अगले कदम के बारे में अंधेरे में रखा है। सुषमा ने कहा, वसुंधरा को मुझसे 20 अक्टूबर को मुलाकात करनी थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि किसी जरूरी काम से मुंबई जाना है। इसके बाद वह मुझसे 21 या 22 अक्टूबर को मिलने वाली थीं, लेकिन अब मेरी उनसे बात नहीं हुई है।' गौरतलब है कि सुषमा से पहले एम. वेंकैया नायडू को वसुंधरा से बातचीत करने के लिए पार्टी ने नियुक्त किया था, पर वह उनसे भी नहीं मिलीं।

No comments: