लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा कथित तौर पर महिलाओं से अभद्रता करने के बाद गांव की महिलाओं ने उसकी पिटाई कर उसे बंधक बना लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही महिलाओं ने उपनिरीक्षक को छोड़ा। घटना जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की है, जहां बुधवार शाम सब इंस्पेक्टर शंभू दयाल भार्गव ने कथित तौर पर एक मामले में पूछताछ के बहाने दलित परिवार की महिलाओं से अभद्रता की। इस पर गांवभर की महिलाओं ने उसकी पिटाई कर उसे घर में बंधक बना लिया। जिले के पुलिस डीएसपी राहुल मिश्रा ने गुरुवार को संवाददताओं को बताया कि सब इंसपेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त डीएसपी चोरी के एक मामले की पूछताछ के लिए एक घर में घुसा जहां उसने महिलाओं से बदसलूकी की।
No comments:
Post a Comment