Sunday, October 11, 2009

बिहार के मुख्यमंत्री से रंगदारी की मांग

पटना. लगता है बिहार में अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए है,और नीतिश कुमार के सुशासन को खुले तौर पर चुनौती देने लगे है। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब अपराधियों ने भागलपुर के बांका में विधान पार्षद मनोज यादव के मोबाइल पर एसएमएस कर मुख्यमंत्री से ही 1 करोड़ रूपए की रंगदारी की मांग कर डाली। विधान पार्षद मनोज ने वहां के एक अखबार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया की किसी ने उनके मोबाइल पर एसएमएस से रंगदारी मांगी है।

न सिर्फ नीतिश कुमार बल्कि विधायक मनीष चौधरी और खुद उनसे एक-एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस घटना की सूचना उन्होंने सीएम हाउस को दे दी है। इस मामले मैं पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है,पुलिस पार्षद के मोबाइल को कब्जे में कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियो ने मामले की पुष्ठी करते हुए बताया की पार्षद से रंगदारी की मांग की गयी है ,जिसकी जाँच चल रही है। जाँच में पता चला है की एसएमएस भागलपुर जिला के किसी स्थान से की गयी है। एसएमएस भेजने वालो को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।

No comments: