Friday, October 30, 2009

लो लगा लो लालबत्ती

लालबत्ती वाली कार में घूमने के विधायकों के अरमान आखिर पूरे हो ही गए। शासन की ओर से इस बारे में आज बाकायदा आदेश जारी कर दिया गया है। अब सभा सचिव का ओहदा पा चुके भाजपाई विधायक अपने अरमानों वाली कार में घूमते नजर आएंगे।
सूबे की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही भाजपाई विधायक लालबत्ती वाली कार में घूमने का अरमान पाले थे। पहले तो मंत्रिमंडल का आकार छोटा होने से अरमानों पर पानी फिरा। बाद में पार्टी की नीतियों ने गला ही घोंट दिया। सूबे में नेतृत्व परिवर्तन हुआ तो उम्मीदें फिर से जवां हो गई। तमाम जोड़-तोड़ शुरू की गई। किसी तरह से सरकार पसीजी तो सात विधायकों की राह आसान हुई। पद मिल गया और मुख्यमंत्री ने शपथ भी दिला दी। इसके बाद भी लालबत्ती की कार नहीं मिली। भाजपा के ही कुछ नेताओं ने अंदरखाने विरोध किया तो विधायकों की बेचैनी बढ़ गई। लगा कि फिर से सादा कार में बैठना होगा। आज शासन ने अचानक ही इस बारे में आदेश कर दिया। परिवहन सचिव की ओर से जारी आदेश में साफ कर दिया गया है कि सभा सचिव से ओहदे से नवाजे गए सभी सात विधायकों की कार पर लालबत्ती सजा दी जाए। अब विधायकों से इतर भाजपा नेताओं के ख्वाब अभी हकीकत बनते नहीं दिख रहे हैं। सरकार ने कई नेताओं को दायित्व तो सौंप दिए हैं पर इन्हें इंतजार है कांग्रेस शासन की तरह लालबत्ती वाली कार में घूमने का। इस बारे में नेताओं की कवायद जारी है पर माना यही जा रहा है कि इनके अरमान शायद ही पूरे हो पाएं। हां, सरकारी दायित्व वितरण की अगली सूची में नाम जुड़वाने में सफल होने वाले विधायकों के लिए लालबत्ती वाली कार का इंतजाम करने की कोशिशें शासन स्तर पर जरूर की जा रही हैं।

No comments: