Thursday, October 8, 2009

महाराष्ट्र के श्रममंत्री के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

महाराष्ट्र के श्रममंत्री नवाब मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मलिक के अलावा यह मामला एक पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य 8 लोगों के खिलाफ भी दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मंथन नामक स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त सचिव राज अवस्थी ने मलिक व अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। अवस्थी का कहना है कि नवाब मलिक की शह पर कुछ लोगों ने उसे गलत सूचना देकर एक बार के पीछे बुलाकर उसे महाराष्ट्र प्रीवेंशन ऑफ डेंजरस एक्टीविटीज ऐक्ट (एमपीडीए) में फंसा दिया। अवस्थी की अपील पर सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट ने पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कर लिया।

No comments: