Sunday, October 18, 2009

विधायक से तंग आकर महिला अधिकारी ने की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश की एक विधायक द्वारा कथित रूप से प्रताडि़त किए जाने से तंग आकर एक महिला अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। चार दिन पूर्व गंभीर रूप से जली अवस्था में अस्पताल लाई गई कृषि विभाग की अधिकारी बी.राजेश्वरी ने रविवार को दम तोड़ दिया। लघु उद्योग मामलों की मंत्री डी. के.अरुणा ने कहा कि राजेश्वरी की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजेश्वरी ने मौत से पूर्व दिए अपने बयान में एक विधायक और दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया है। राजेश्वरी ने तेलुगू देशम पार्टी की विधायक सीता दयाकर रेड्डी और जिला व मंडल स्तर के दो जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाए थे।
गत 15 अक्टूबर को कार्यालय से घर लौटने के बाद राजेश्वरी ने केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली। वह 60 फीसदी जल चुकी थीं। उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजेश्वरी की कृषि अधिकारी के तौर पर नियुक्ति छह माह पहले ही हुई थी। उन्होंने अपने परिजनों से कहा था कि विधायक और दो अन्य जनप्रतिनिधि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। विधायक रेड्डी ने इन आरोपों को गलत बताया है।