Friday, October 9, 2009

लालू का जलवा

यह बात अलग है कि यूपीए-2 की केंद्र सरकार में राजद को जगह नहीं दी गई हो, लेकिन लालू प्रसाद की वैसी ही चल रही है। केंद्रीय मंत्रियों के लिए आरक्षित टाइप-8 बंगला अपने पास रखने में कामयाब रहे। वीपी हाउस से राजद का राजनीतिक दफ्तर चल रहा है। कार्यालय के लिए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर राजद के नए भवन के लिए भूमि आवंटित की गई है, सो अलग। जेड-प्लस की सुरक्षा का तामझाम भी बरकरार रखने में वह कामयाब रहे।

दीदी को मायूसी

इसके उलट केंद्र सरकार को आकार लिए चार महीना बीत जाने के बाद भी 19 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस को संसद भवन परिसर में संसदीय कार्यालय आवंटित नहीं हो पाया है। बार-बार पत्र लिखने पर लोकसभा सचिवालय ने शिवसेना का संसदीय कार्यालय तृणमूल को आवंटित कर दिया। 11 सांसदों वाली शिवसेना ने लोकसभा सचिवालय को कार्यालय खाली न करने का टका सा जवाब दे दिया। वैसे भी तय नियम के अनुसार 8 सांसदों वाले दल को संसद परिसर में कार्यालय आवंटित करने का प्रावधान है। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि तृणमूल की पात्रता होते हुए भी एकऔर कार्यालय देने में टालमटोल किया जा रहा है और दूसरी ओर, राजद कार्यालय बरकरार रखने के लिए सचिवालय ने नियम ही बदल डाले।

No comments: