Monday, July 6, 2009

मेरी जान को खतरा

खतरा है। उन्होंने गृह मंत्रालय से तत्काल उनकी सुरक्षा के कदम उठाने की अपील की है। उधर, वरूण की मां मेनका गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर शिकायत की है कि केन्द्र सरकार उनकी पुत्र की सुरक्षा में ढिलाई बरत रही है। वरूण ने रविवार को यहां बयान जारी कर कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किए गए अंडरवल्र्ड के अपराधी मेरी हत्या की साजिश रच रहे थे।हाल के महीनों में यह दूसरी बार है जब मुझ पर हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। वरूण ने कहा कि वह जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और उन्हें लगातार लोगों के सम्पर्क में रहना होता है। इसके लिए उन्हें समुचित सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।मेनका का पत्र मेनका ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दिल्ली पुलिस द्वारा अंडरवल्र्ड सरगना छोटा शकील गिरोह के सात सदस्यों की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा है कि ये लोग वरूण और उनके वकीलों की हत्या की साजिश रच रहे थे। इससे पहले अप्रेल में भी ऎसे ही एक षडयंत्र का पर्दाफाश हो चुका है। इससे लगता है कि वरूण ही हत्या के लिए एक नियोजित अभियान चल रहा है।निशाने पर थे तीन वीवीआईपीदिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों से कुख्यात अपराधी सरगना छोटा शकील गिरोह के छह शूटरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दिल्ली पुलिस (विशेष प्रकोष्ठ) के संयुक्त आयुक्त पी एन अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात राजधानी के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किए गए इन शूटरों के निशाने पर तीन वीवीआईपी थे। इनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले, सभी को तीस हजारी कोर्ट में डयूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां बंद कमरे में सुनवाई के बाद सभी अपराधियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

No comments: