मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जब से रेल मंत्री ममता बनर्जी ने विभाग की वर्तमान स्थिति पर वाइट पेपर जारी करने की घोषणा की है, तब से पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद धीरे-धीरे अपने गुनाहों को कबूलने लगे हैं। नीतीश ने कहा कि लालू ने अपने कार्यकाल में पटना को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाए जाने की घोषणा की थी, वह देश की जनता को मात्र गुमराह करने वाली घोषणा थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए रेल पदाधिकारियों ने उन्हें बताया था कि रेलवे की इस योजना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय बाजीगरी के जरिए रेलवे को मुनाफे में बताकर लालू ने देश की जनता की आंख में धूल का काम किया है। यही उचित समय है कि वह अपने गुनाह कबूल कर लें ताकि वह इस मामले में अपराध दंड संहिता के तहत कोई बडी सजा पाने से बच जाएं।
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की बात केवल काल्पनिक है, इसे हकीकत में तब्दील नहीं किया जा सकता। लालू प्रसाद ने कहा था कि रेल मंत्री के रूप में उनके पांच साल के कामकाज पर वाइट पेपर लाने की किसी भी चुनौती को वह स्वीकार करते हैं क्योंकि पूरी राशि का ऑडिट हो चुका और संसद में रखा जा चुका है।
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की बात केवल काल्पनिक है, इसे हकीकत में तब्दील नहीं किया जा सकता। लालू प्रसाद ने कहा था कि रेल मंत्री के रूप में उनके पांच साल के कामकाज पर वाइट पेपर लाने की किसी भी चुनौती को वह स्वीकार करते हैं क्योंकि पूरी राशि का ऑडिट हो चुका और संसद में रखा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment