साबरकांठा अक्सर बाल मजदूरी के खिलाफ कार्रवाई करने की पहली जिम्मेदारी सरकार की होती है, लेकिन शामलाजी में करोड़ों रूपए की लागत से बन रहे श्यामल वन में गुरूवार को आदिवासी बालिकाओं को काम करते देखा गया। इस वन का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आदिजाति विकास राज्यमंत्री जसवंतसिंह भाभोर से जब मीडिया ने इस बाबत स्पष्टीकरण चाहा, तो भाभोर बिना जवाब दिए रवाना हो गए।जानकारी के अनुसार राजय में आगामी शनिवार से शुरू हो रहे वन महोत्सव के तहत प्रसिद्ध तीर्थधाम शामलाजी में प्रकृति की गोद में श्यामल वन का निर्माण कार्य चल रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मीडियाकर्मी भी पहुंच गए। मीडियाकर्मियों ने वहां देखा कि श्यामल वन में पाछू स्कूल में पढ़ने वाली12-13 वर्षीय कन्याएं मजदूरी कर रही हैं। इसी दौरान तैयारियों का जायजा लेन पहुंचे प्रभारी मंत्री भाभोर से जब मीडिया ने बाल मजदूरी के बारे में पूछा, तो मंत्री बिना कोई टिप्पणी किए कलक्टर, जिला भाजपा अध्यक्ष और जिला विकास अधिकारी के साथ वहां से रवाना हो गए।
No comments:
Post a Comment