Thursday, July 16, 2009

भाजपा हमेशा से छोटे राज्यों की पक्षधर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसवंत सिंह ने गोरखालैण्ड का समर्थन करते हुए कहा है कि भाजपा हमेशा से छोटे राज्यों की पक्षधर रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी गोरखालैण्ड की मांग पर विचार का आश्वासन दिया था।वे गुरूवार को गोरखालैण्ड जन मुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरी की ±वाय गोरखालैण्ड नामक पुस्तक का विमोचन कर रहे थे। पुस्तक छोटे राज्यों की उपयोगिता पर केन्द्रित है। भाजपा नेता ने कहा कि छोटे राज्यों में विकास की सम्भावनाएं बड़े राज्यों के मुकाबले ज्यादा होती हैं। यही कारण था भाजपानीत राजग के कार्यकाल में देश में एक साथ तीन राज्य झारखण्ड, उत्तराखण्ड और छत्तीसगढ़ बनाए गए।समारोह में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी, राजस्थान से भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल और भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी समेत बड़ी संख्या में गोरखालैण्ड समर्थक नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

No comments: