Tuesday, July 14, 2009

राहुल के चॉकलेटी चेहरे पर मत जाओ : सुषमा स्वराज

'युवाओं को राहुल के चॉकलेटी फेस पर सम्मोहित नहीं होना चाहिए', युवाओं से यह कहना है बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का। सुषमा स्वराज ने कहा- युवाओं को राहुल गांधी के चॉकलेटी फेस पर मरने की बजाए यह समझना चाहिए कि कांग्रेस में सिर्फ उन्हीं का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है, जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है। जबकि बीजेपी में कोई भी व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है और टॉप पर पहुंच सकता है। युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और दूसरे कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए सुषमा स्वराज ने कहा- कांग्रेस पहले अपने नेताओं के पोस्टरों और हॉर्डिंग्स को पूरे शहर की दीवारों पर चिपकवा देती है और फिर इन चॉकलेटी सूरत वाले नेताओं को शहर में ले आती है। अब इसमें कोई शंका नहीं कि युवाओं में ग्लैमर का अपना आकर्षण है और वह इसी कारण वह कांग्रेस जॉइंन करते हैं। सुषमा स्वराज बीजेपी के युवा नेताओं और पार्टी की युवा ईकाई भारतीय युवा मोर्चा को संबोधित कर रही थीं। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाया और कहा कि यहां राजनीतिक विरासत वालों का ही भविष्य उज्ज्वल है, जबकि बीजेपी में झुग्गियों में जन्म लेने वाला व्यक्ति भी टॉप पर पहुंचने की उम्मीद कर सकता है। सुषमा स्वराज, जो खुद 25 साल की उम्र में हरियाणा सरकार में मंत्री चुनी गई थीं, ने कहा कि बीजेपी में हमेशा युवा नेताओं को प्रोत्साहित किया जाता है। लेकिन हम इसका गुणगान नहीं करते, बल्कि हम इसे स्वभाविक तरीके से लेते हैं। कांग्रेस अपने युवा चॉकलेटी चेहरों का जमकर इस्तेमाल करती है, जबकि हमारे युवा नेताओं को मीडिया द्वारा भी नोटिस नहीं किया जाता।

No comments: