कॉमनवेल्थ गेम्स के मद्देनजर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एमसीडी को ताकीद
किया है कि वह अपने कामकाज में बदलाव करे और रेवेन्यू इकट्ठा करने की गंभीर कोशिश करे, तभी उसे अलग-अलग प्रॉजेक्ट के लिए राशि देने में कोई देरी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री का मानना है कि कॉमनवेल्थ की सफलता के लिए सरकार और एमसीडी को मिलकर प्रयास करने होंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर मेयर डॉ. कंवरसेन और एमसीडी कमिश्नर के. एस. मेहरा ने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री डॉ. ए. के. वालिया से मुलाकात की और गेम्स को लेकर एमसीडी के चल रहे विभिन्न प्रॉजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए करीब 1 हजार करोड़ रुपये तुरंत जारी करने की मांग की। मेयर के अनुसार, अधिकतर प्रॉजेक्ट एंजीनियरिंग, सफाई और बागवानी विभाग से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले दी गई राशि को खर्च किए जाने का ब्यौरा मांगा है। बताते हैं कि बैठक में मुख्यमंत्री ने एमसीडी के कामकाज पर नाखुशी जताई और कहा कि उसे खुद राजस्व इकट्ठा करने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि एमसीडी को जिस काम के लिए फंड दिया जाता है, वह फंड वहां खर्च होने के बजाय सैलरी मद में खर्च किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के अनुसार एमसीडी को जिस प्रॉजेक्ट के लिए धनराशि चाहिए, उसकी पूरे डिटेल समेत सरकार को एक औपचारिक अनुरोध दिया जाए। उसके बाद फंड जारी करने की कवायद शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment