बीजेपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को 'पर्याप्त सुरक्षा' दिलाने के मुद्दे पर लोकसभा में पार्टी की उपनेता सुषमा स्वराज गृह मंत्री पी. चिदंबरम से मिलकर निराश ही हुईं। चिदंबरम ने बीजेपी के इस आरोप को नकार दिया कि वरुण गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को हलके में लिया जा रहा है। चिदंबरम से मुलाकात के बाद स्वराज ने कहा कि जो कुछ गृह मंत्री ने वरुण गांधी को सरकार की ओर से दी जा रही सुरक्षा के बारे में कहा, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं। हमें उलटे निराशा ही हाथ लगी है। सुषमा स्वराज ने चिदंबरम से बातचीत का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। स्वराज ने कहा कि कम से कम मैं (सुषमा स्वराज) तो उस भावना का सम्मान करूंगी, जिस भावना के साथ मुझे गृह मंत्री ने पत्र लिखा था। उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि वह भी ऐसा करें तो अच्छा होगा। खत लीक होने के आरोपों के बारे में सुषमा ने कहा कि जहां तक मेरे आरोप का सवाल है, उसे उन्होंने स्वीकार किया। सुषमा स्वराज का कहना था कि चिदंबरम ने यही कहा कि यह लीकेज नहीं था, बल्कि अधिकारिक रूप से वेबसाइट पर डाला गया था। गृह मंत्री ने बीजेपी के इस आरोप को नकार दिया कि वरुण गांधी की सुरक्षा व्यवस्था में ढील बरती जा रही है। गृह मंत्री ने उन्हें बताया कि इंटेलिजंस एजंसियों से मिली जानकारियों पर भी गौर करने के बाद वरुण गांधी को जो सुरक्षा व्यवस्था दी गई है वह पूरी तरह से पर्याप्त है।
No comments:
Post a Comment