उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस भले ही असमंजस में हो, पर रीता को मध्य प्रदेश से समर्थन मिल गया है। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग विकास एवं कल्याण परिषद ने न केवल रीता बहुगुणा को सम्मानित करने का ऐलान किया है, बल्कि केंद्र सरकार से मायावती सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की है। परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव ने रविवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि मायावती ने जिस बयान के लिए रीता बहुगुणा का घर जलवाया और उन्हें जेल भेजा, उसकी शुरुआत उन्होंने स्वयं 2007 में की थी। तब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बहाने पूरे यादव समाज की बहू-बेटियों के लिए अपशब्द कहे थे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी सरकारों में मंत्री रहे अखंड प्रताप सिंह यादव का कहना है कि देश के कई हिस्सों में अनुसूचित जाति के लोग भी 'यादव' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी स्थिति में मायावती के खिलाफ भी उन्हीं धाराओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो रीता के खिलाफ की गई है।
No comments:
Post a Comment