राजस्थान भाजपा को भारी-भरकम नाम और अहं वाले नेताओं के शिकंजे से निकालकर आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी अपने युवा उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अरूण चतुर्वेदी को सौंप दी है। अरूण पर केन्द्र अथवा राज्य दोनों स्तरों पर पार्टी के किसी गुट विशेष से सम्बद्ध होने का ठप्पा नहीं लगा है, लेकिन वे संघ के चहेते जरूर हैं। सूत्रों के अनुसार, अध्यक्ष पद से ओम माथुर के इस्तीफे के बाद किसी कर्मठ और जुझारू नेता की तलाश थी, जो अरूण चतुर्वेदी का नाम सामने आने पर पूरी हो गई। बताया जाता है कि केन्द्रीय नेतृत्व को उनका नाम संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी ने सुझाया, जिस पर हर पहलू से विचार के बाद गुरूवार को राजनाथ सिंह ने मुहर लगा दी।चतुर्वेदी की नियुक्ति के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माथुर का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया
No comments:
Post a Comment