उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने आरोप लगाया है कि मुरादाबाद जेल में उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी के लोगों के साथ राज्य पुलिस की मिलीभगत के चलते उनकी जान को खतरा है। डॉ. जोशी ने यह आरोप लखनऊ पहुंचने पर संवाददाताओं से बातचीत में लगाया। उन्होंने कहा कि जेल में उनसे आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया और उनके परिवार वालों को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया। यहां तक कि कानूनी सहायता देने से भी इनकार कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में मुझे अपने जीवन के लिए गंभीर खतरा महसूस हो रहा है क्योंकि राज्य सरकार किसी भी हद तक जा सकती है। डॉ. जोशी ने आरोप लगाया कि लखनऊ में उनके घर पर राज्य सरकार के कहने पर हमला किया गया। सरकार की मंशा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस व सीआईडी पर कोई विश्वास नहीं है इसलिए घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए।
Monday, July 20, 2009
जेल में मुझसे आतंकियों जैसा सलूक हुआः रीता बहुगुणा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment