Tuesday, July 14, 2009

'अंग्रेजी तो इटली में भी नहीं बोली जाती'

इटली में अंग्रेजी नहीं बोली जाती। यह जानकारी लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एसपी नेता मुलायम सिंह यादव ने मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को दी। मुलायम का कहना था कि यह गलत है कि अंग्रेजी पूरी दुनिया में बोली जाती है। इटली भी उन देशों में है, जहां अंग्रेजी नहीं बोली जाती। मुलायम ने जब यह टिप्पणी की तो सदन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। उस वक्त सोनिया गांधी अपने पास बैठे कैबिनेट मंत्री आनंद शर्मा से कुछ बात कर रहीं थीं। उन्होंने ऐसा दिखाने की कोशिश की जैसे उन्होंने इटली पर मुलायम की टिप्पणी सुनी नहीं है। आनंद शर्मा ने उनसे कुछ कहा, जिस पर वह अपना सिर हिलाती दिखीं। सदन में प्रश्नकाल के दौरान सिब्बल ने एक सवाल के जवाब में जब सदन को बताया कि विदेशी यूनिवर्सिटीज़ को ऐसे कोर्सेज के बारे में आमंत्रित किया जा रहा है, जो कोर्स भारत में नहीं चलाए जा रहे और उन्हें विदेशी भाषाओं को सिखाने के लिए बुलाया जा रहा। साथ ही सिब्बल ने कहा कि अंग्रेजी इंटरनैशनल लैंग्विज है। लोग अन्य विदेशी भाषा सीखने के बजाय अंग्रेजी सीख रहे हैं। इस पर मुलायम सिंह ने भारत में विदेशी यूनिवर्सिटियों की शाखाएं खोले जाने की अनुमति दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि इससे देश में असमानता का माहौल पैदा होगा और विदेशी यूनिवर्सिट अंग्रेजी फैलाएंगी। अंग्रेजी विश्व के केवल सात देशों में बोली जाती है, यहां तक कि अंग्रेजी तो इटली में भी नहीं बोली जाती।

1 comment:

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

बिलकुल सही कहा मुलायम ने। विदेशी विश्वविद्यालय अपने कोर्स हिंदी में तो पढ़ाने से रहीं।

सरकार को विदेशी विश्वविद्यालयों को यहां लाने के बजाए, यहां प्राथमिक शिक्षा सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए।