Thursday, July 9, 2009

उप्र कांग्रेस में बदलाव की तैयारी

अपने "मिशन 2012" को हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस इस माह के अन्त तक संगठन में बडे बदलाव की तैयारी कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि अपनी इस योजना के तहत पार्टी 2012 में होने वाले विधान सभा चुनाव के पहले युवा तथा ऊर्जावान लोगों को और अधिक जिम्मेदारी देकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में जुलाई के तीसरे सप्ताह से बदलाव शुरू हो जाएगा। पार्टी हाई कमान से अनुमोदन के बाद राज्य कार्यकारिणी और अन्य संगठनों में भी बदलाव किया जाएगा।डॉ. बहुगुणा जोशी ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को दंडित किया जाएगा। इस बारे में प्रदेश पार्टी ने ऎसे लोगों का एक "ब्ल्यू प्रिन्ट" तैयार किया है जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि उपचुनावों में पार्टी न किसी से तालमेल करेगी और न ही किसी को समर्थन देगी। अगले एक-दो माह में फिरोजाबाद लोकसभा तथा 14 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार खडे करेगी। उम्मीदवारों का चयन इस माह के अंत तक हो जाएगा।

No comments: