Thursday, July 9, 2009

चिदम्बरम ने निराश किया-सुषमा

लोकसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने गुरूवार को पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए गृह मंत्री पी. चिदम्बरम से मुलाकात की। उन्होंने बातचीत का ब्योरा तो नहीं दिया लेकिन इतना अवश्य कहा कि वे निराश हैं। गृह मंत्री ने जो कुछ भी कहा उससे संतुष्ट नहीं। उन्होंने आग्रह किया है कि वरूण को माफिया सरगना छोटा शकील की ओर से मिली जान से मारने की धमकी को देखते हुए सरकार सुरक्षा के सवाल की गंभीरता को समझे। गृह मंत्री को किसी फैसले से पहले पुनर्विचार करना चाहिए। सुषमा ने गृह मंत्री से उस गोपनीय पत्र के लीक होने के बारे में भी जानकारी मांगी जिसे खुद चिदम्बरम ने उन्हें भेजा था।

No comments: