दुनिया के प्रमुख औद्योगिक देशों के संगठन ग्रुप-आठ (जी-8)की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को इटली के ला एक्विला शहर रवाना होंगे। बैठक 8 से 10 जुलाई को होगी। भारत उभरती अर्थव्यवस्था वाले उन पांच देशों या ग्रूप-5 में शुमार है जिन्हें इस शिखर बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। ग्रुप-5 देशों में भारत के अलावा चीन,ब्राजील, मेक्सिको और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इटली इस समय जी-8 का अध्यक्ष है और इसी नाते वह यह शिखर बैठक आयोजित कर रहा है। बैठक के दौरान मनमोहन सिंह अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। ओबामा इस बैठक में पहली बार हिस्सा लेंगे। इससे पहले मनमोहन सिंह और ओबामा की लंदन में जी-20 देशों की शिखर बैठक के दौरान मुलाकात हुई थी। सिंह चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ से भी मिलेंगे। एक ही महीने केे भीतर यह उनकी दूसरी मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 10 जुलाई को नई दिल्ली लौट आएंगे।बैठक में चर्चा के लिए संभावित मुद्दे-जलवायु परिवर्तन-वैश्विक आर्थिक मंदी- ईरान में परिवर्तन- अफगानिस्तान-पाकिस्तान संकट -उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षण से उत्पन्न हालात
No comments:
Post a Comment