अहमदाबाद में जहरीली शराब दुखान्तिका के मसले पर विपक्ष ने बुधवार को सदन में हंगामा किया। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं प्रश्नोत्तरी व एजेण्डे की प्रतियां फाड़ीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान गृह राज्य मंत्री के त्याग पत्र की मांग करते हुए प्रश्नकाल की कार्रवाई का बहिष्कार करते हुए पूरा विपक्ष करीब एक घण्टे के लिए सदन से बहिर्गमन कर गया।विधानसभा में अपरान्ह बारह बजे प्रश्नकाल की शुरूआत में विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने शराब दुखान्तिका के मुद्दे पर सदन स्थगित करने की मांग की। अध्यक्ष अशोक भट्ट के विपक्ष की मांग को अस्वीकार कर प्रश्नकाल की कार्रवाई जारी रखी, तो पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा हो गया। उसके बाद विपक्ष के सदस्य "लnा काण्ड बन्द करो, अमित शाह इस्तीफा दो, दारू हफ्ता बन्द करो..."आदि नारे लगाने लगे। करीब 15 मिनट तक सदन में चले हंगामे के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने प्रश्Aोत्तरी व एजेण्डों की प्रतियां फाड़ कर अध्यक्ष की ओर फेंकी। इसी दौरान विपक्ष के सदस्य शैलेष परमार नारा लगाते हुए वेल में पंहुच गए। उनके पीछे कई अन्य सदस्य भी नाराबाजी करते हुए वेल तक जा पंहुचे। इससे अध्यक्ष ने गृह रक्षक को वेल में जा पंहुचे सदस्यों को बाहर निकालने का आदेश दिया तो परमार सहित कई जने जमीन पर लेट गए। बाद में गोहिल सहित विपक्ष के अन्य सभी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर गैलरी में विरोध प्रदर्शन किया। प्रशोत्तर काल पूरा होने के बाद अपरान्ह एक बजे विपक्ष सदन में वापस लौटा।
No comments:
Post a Comment