बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत देश के पांच बड़े नेता माओवादियों के निशाने पर हैं। आंध्रप्रदेश के इंटेलिजंस अधिकारियों की सूचना के मुताबिक लालगढ़ और छत्तीसगढ़ में कोहराम मचाने के बाद माओवादी कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे इंटरनैशनल कम्यूनिटी का ध्यान इनकी ओर खींचा चला आए। इसीलिए वे देश के पांच बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहते हैं। इंटेलिजंस की सूचना के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को माओवादी निशाना बनाना चाहते हैं।
एक सीनियर इंटेलिजंस अफसर ने बताया कि माओइस्ट सेंट्रल मिलिशिया के सदस्य टेकलपल्ली वासुदेव राव उर्फ आचन्ना ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर पर हमला करने का जिम्मा लिया है। पुलिस के मुताबिक, माओवादियों की पोलित ब्यूरो की बैठक में गृहमंत्री पी.चिदंबरम के उस फैसले पर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की 44 बटालियन तैनात करने की बात कही थी। मीटिंग में यह कहा गया कि अब सुरक्षाबलों से निपटना आसान नहीं होगा। इसी के मद्देनजर माओवादी वीवीआईपीज़ पर हमला करने की योजना बना रहे हैं, ताकि हमले के बाद पूरा फोकस उधर हो जाए और वे अपना काम आसानी से जारी रख सकें। सूत्रों के मुताबिक, अगर इन पांचों बड़े नेताओं पर उनका हमला नाकाम भी रहता है, तो भी उनका मकसद बहुत हद तक कामयाब हो जाएगा। NBT
एक सीनियर इंटेलिजंस अफसर ने बताया कि माओइस्ट सेंट्रल मिलिशिया के सदस्य टेकलपल्ली वासुदेव राव उर्फ आचन्ना ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर पर हमला करने का जिम्मा लिया है। पुलिस के मुताबिक, माओवादियों की पोलित ब्यूरो की बैठक में गृहमंत्री पी.चिदंबरम के उस फैसले पर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की 44 बटालियन तैनात करने की बात कही थी। मीटिंग में यह कहा गया कि अब सुरक्षाबलों से निपटना आसान नहीं होगा। इसी के मद्देनजर माओवादी वीवीआईपीज़ पर हमला करने की योजना बना रहे हैं, ताकि हमले के बाद पूरा फोकस उधर हो जाए और वे अपना काम आसानी से जारी रख सकें। सूत्रों के मुताबिक, अगर इन पांचों बड़े नेताओं पर उनका हमला नाकाम भी रहता है, तो भी उनका मकसद बहुत हद तक कामयाब हो जाएगा। NBT
No comments:
Post a Comment