ऐक्टर से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वह मुंबई और महाराष्ट्र के कर्जदार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिहारी बाबू कहलाना पसंद है पर मुंबई और महाराष्ट्र के वह कर्जदार हैं। शत्रुघ्न लोकसभा चुनाव जीतने की खुशी में उनकी पत्नी द्वारा दी गई पार्टी में बोल रहे थे। इस मौके पर रेखा के साथ उनकी नई फिल्म 'आज फिर जीने की तमन्ना है' के पूरा किए जाने की घोषणा भी की गई। शत्रुघ्न ने कहा कि मेरे सिलेब्रिटी होने का श्रेय फिल्म इंडस्ट्री को जाता है। रमेश तलवार के निर्देशन में बनी 'आज फिर जीने की तमन्ना है' उस वक्त शूट की गई थी, जब सिन्हा की राज्यसभा में दूसरी पारी खत्म हुई और वे लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार बने। रेखा के बारे में उनका कहना था कि वे दोनों लंबे अरसे से दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, पर कुछ गलतफहमी की वजह से हमारे फासले बढ़ गए थे, लेकिन मेरी पत्नी ने उसे पाट दिया।
No comments:
Post a Comment