Sunday, October 4, 2009

प्रचार में वाजपेयी आडवाणी मोदी छाए रहेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 अक्टूबर को तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट हासिल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तिकड़ी का इस्तेमाल करने जा रही है। अस्वस्थता के कारण 84 वर्षीय वाजपेयी अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में खड़े नहीं हुए थे। इसलिए पार्टी महाराष्ट्र, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में होने वाले चुनावों में प्रचार के लिए वाजपेयी के रिकॉर्ड किए गए भाषणों की ऑडियो सीडी और कैसेट्स का उपयोग करेगी।भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच वाजपेयी के भाषणों की सीडी व कैसेट्स बांटे जाने के साथ उनके रिकॉर्ड किए भाषणों को चलाया जाएगा।पार्टी वाजपेयी के करिश्मे को भुनाना चाहती है। वह खासतौर पर महाराष्ट्र में ऐसा करना चाहती है जहां वह पिछले एक दशक से शासन कर रहे कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन को परास्त कर स्वयं शिव सेना गठबंधन के साथ सत्ता में आना चाहती है। इन चुनावों में भाजपा के साथ उसके मजबूत नेता प्रमोद महाजन भी नहीं है। साल 2006 में उनकी हत्या कर दी गई थी।महाराष्ट्र में भाजपा के पोस्टरों में वाजपेयी का चेहरा खासतौर पर नजर आ रहा है।पार्टी नेता ने कहा, वाजपेयीजी प्रचार कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे इसलिए हमने तय किया है कि उनके अपीलों और कविताओं को प्रेस विज्ञप्तियों के रूप में लोगों के बीच पहुंचाया जाए।वाजपेयी के अलावा प्रचार के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आडवाणी, मोदी व वरूण गांधी का इस्तेमाल किया जाएगा। वरूण गांधी पीलीभीत से सांसद हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचार के दौरान दिए गए उनके भाषणों ने विवाद खड़ा कर दिया था।भाजपा नेता ने कहा, वरूण गांधी भी हमारे लिए प्रचार करेंगे।


No comments: