Monday, February 2, 2009

महाराष्ट्र की जनता से वोट और समर्थन मांगने जाएगी मायावती

महाराष्ट्र दलित जनसंख्या को देखते हुए मायावती अगले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने की पूरी तैयारी में है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विलास गरुड़ के अनुसार चुनावो की तैयारी का जायजा लेने उत्तरप्रदेश की मुख्मंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती पंद्रह दिनों के दौरेपर महाराष्ट्र आएंगी। माना जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में अपने सोशल इंजीनियरिंग का प्रयोग सफल होने से खुश मायावती महाराष्ट्र, मुंबई व कुछ अन्य स्थानों पर सभाएं लेगी। यूं तो अब तक लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित नही हुई है ना ही राज्यों की अन्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, लेकिन मायावती ने अपनी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात कर उन्हें काम पर लग जाने का आदेश दे दिया है। हरी झंडी मिलते ही उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार की तैयारी में लग चुके हैं। गरुड़ के अनुसार उम्मीदवारी अभी तय न मानी जाए। उम्मीदवारों का काम व तैयारी देखने के बादही उनका टिकट तय किया जाएगा। कमी पाए जाने पर टिकट कट भी सकता है। सूत्रों के अनुसार बसपा मुस्लिम, ठाकुर एवं दलित, तेली माली, मराठा समाज के नेताओंव कार्यकर्ताओं को टिकट थमाने को तैयार है। जहां ब्राह्मण मतदाता अधिक संख्या मैं है ऐसे स्थानों पर ब्राह्मण उम्मीदवार खड़ा करने से बसपा बिल्कुल नही हिचकेगी। पार्टी की तरफ से बहुत से स्थानों पर भाईचारा कमेटी की स्थापना भी हो चुकी है। चुनाव से पहले दावे तो सभी पार्टियां ताल ठोंककर करती है लेकिन तैयारी कैसी रही यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलता है। इस बार बसपा की तरफ से दावे बढ़चढ़कर हो रहे हैं वे देखने लायक होगा कि हाथी की मदमस्त चाल महाराष्ट्र में कायम रहती है या नही?

No comments: